यहां देखें वीडियो 👇
अभी तक आमतौर पर किसी शादी समारोह या हर्ष फायरिंग में गोलियां चलने की खबरें आती थी। लेकिन उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक तेरहवीं कार्यक्रम में गोली चलने की घटना हुई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिखपुर गांव में हुई यह घटना। पुरानी रंजिश को लेकर यह वारदात हुई है। जिसमें 2 लोगों की जान चली गई । जिसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। तेरहवीं कार्यक्रम में एक व्यक्ति को गोली मारकर भाग रहा था।

उसके बाद मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग इस हत्यारोपी के पीछे दौड़ लगा दी। हत्या कर भाग रहे युवक को पीट-पीट के ग्रमीणों ने मौत के घाट उतारा। डबल मर्डर होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिले की एसपी चारू निगम मौके पर तमाम पुलिस पहुंची। तनाव के हालात देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।