भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी का निधन, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी तमाम भाजपा नेताओं ने जताया शोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 29, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी का निधन, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी तमाम भाजपा नेताओं ने जताया शोक



भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल रहे पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी का 88 साल की आयु में आज सुबह 5 बजे प्रयागराज में निधन हो गया है। पिछले दिनों उन्हें स्वास्थ संबंधी समस्या में शिकायत होने पर प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। केसरीनाथ त्रिपाठी को कमजोरी आने की वजह से आईसीयू में एडमिट किया गया था। इलाज एक हफ्ते से ज्यादा चलने के बाद उन्हें घर लाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। त्रिपाठी तीन बार यूपी विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, यूपी विधानसभा के तीन बार अध्यक्ष और बीजेपी के पू्र्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी की सेहत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है। पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी को 30 दिसंबर शरीर में पोटेशियम और सोडियम की कमी के साथ ही सांस लेने में दिक्कत की वजह से शहर के निजी अस्पताल एक्युरा क्रिटिकल केयर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था। पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर तमाम भाजपा के नेताओं ने शोक जताया है। ‌ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज शाम 4 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर पंडित केशरी नाथ का अंतिम संस्कार होना है।

Related posts

योगी सरकार ने चुनाव से पहले एक दर्जन वरिष्ठ आईएएस और सात आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कई डीएम और मंडलायुक्त बदले

admin

बड़ी खबर : यूपी एसटीएफ ने किया ढेर : प्रयागराज उमेश पाल मर्डर कांड में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का पुलिस ने किया एनकाउंटर

admin

PM modi New looks : प्रधानमंत्री ने आज दो राज्यों की पहनी वेशभूषा: सुबह पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के लिबास में तो दोपहर यूपी पहुंचने पर “तमिल लुक” में नजर आए

admin

Leave a Comment