Scary Video दहशत भरी तस्वीर : छुट्टी में पिकनिक मनाने पहुंचे लोग टापू में फंसे, भारी बारिश के बाद बादल फटने से नदी का अचानक बढ़ गया जलस्तर, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म मौसम

Scary Video दहशत भरी तस्वीर : छुट्टी में पिकनिक मनाने पहुंचे लोग टापू में फंसे, भारी बारिश के बाद बादल फटने से नदी का अचानक बढ़ गया जलस्तर, देखें वीडियो


पूरे उत्तर भारत में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने से नदियां उफान पर हैं । दो दिनों से राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश, आंधी और तूफान की वजह से मौसम तो अच्छा हो गया है लेकिन कई जगह नुकसान भी हुआ है। वहीं पहाड़ों से कई तस्वीरें डरावनी भरी आई है। उत्तराखंड में मसूरी के पास कैंपटी फॉल और देहरादून के पास माल देवता पिकनिक स्पॉट पर भारी बारिश के बाद छुट्टी मनाने पहुंचे लोगों की जान पर बन आई। गनीमत रही की कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वैशाख महीने में लगातार बारिश और मौसम में आए बदलाव के कारण ऐसा लग रहा है जैसे आषाढ़ का महीना चल रहा हो। आषाढ़ महीना बारिश का मौसम होता है। बीते दो दिनों में उत्तराखंड में तेज बारिश होने से नदियों- नालों में पानी का लेवल बढ़ गया। जहां एक ओर मालदेवता के नजदीक ही बादल फटने से यहां सौंग नदी का जलस्तर बढ़ने से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी। सौंग नदी के नजदीक पिकनिक मनाने गए पर्यटक टापू में फंस गए और नदी का रौद्र रूप देखकर घबरा गए लेकिन वह बचकर निकले। काफी देर तक लोगों की सांसें अटकी रही। टिहरी जिले से सोंग नदी देहरादून के मॉल देवता क्षेत्र में प्रवेश करती है। पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से इस नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाता है। इसी वजह से मालदेवता क्षेत्र में पहले भी कई बार आपदाएं आ चुकी हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखा जा सकता है देहरादून के माल देवता क्षेत्र में बारिश का रौद्र रूप कितना तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।




रविवार को हुई बारिश से फिर एक बार ऐसे ही हालात बन गए। टापू पर फंसे लोगों को पानी कम होने के बाद मुश्किल से निकला गया। मसूरी, देहरादून,ऋषिकेश समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नदियों के जलस्तर बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में लैंडस्लाइड की वजह से कई वाहन हाईवे पर फंस गए। मुश्किल से वाहनों को एक-एक कर बाहर निकल गया। गनीमत रही की लैंडस्लाइड के दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। वहीं मसूरी हाईवे पर भी मालवा आने से घंटे बंद रहा। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। राज्य के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, तेज बारिश, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने उत्तराखंड समेत 26 राज्यों में आंधी, बिजली और बारिश को लेकर 7 और 8 मई के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने किए 17 आईएएस के ट्रांसफर, इन अफसरों को यहां मिली तैनाती, देखें लिस्ट

admin

बड़ी खबर : मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

admin

18 अप्रैल, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment