चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा चलाएगा। परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा में सोनप्रयाग से आगे बड़े वाहनो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है। विभाग ने सटल सेवा के लिए गुप्तकाशी, फाटा आदि क्षेत्रों में संचालित 300 टैक्सी-मैक्सी वाहन आरक्षित किए हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि चारधाम यात्रा में विभाग ने केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा शुरू किए जाने का निर्णय लिया है। सात किमी के यात्रा मार्ग में सिर्फ टैक्सी-मैक्सी वाहनों के माध्यम से ही यात्री यात्रा कर पाएंगे।