VIDEO दिखाई समझदारी : हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के एक हफ्ते पहले ही सरदारजी ने अडानी के सभी शेयर बेच दिए थे, अब खुशी में किया जोरदार डांस, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 17, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO दिखाई समझदारी : हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के एक हफ्ते पहले ही सरदारजी ने अडानी के सभी शेयर बेच दिए थे, अब खुशी में किया जोरदार डांस, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

इन दिनों भारत से लेकर अमेरिका तक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष बजट सत्र के दौरान संसद में लगातार केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है। वहीं अडानी ग्रुप का शेयर लेने वाला भारतीय भी सहमा हुआ है। आज संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। गौतम अडानी का साम्राज्य भी तेजी के साथ घट गया है। केवल 10 दिन पहले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत समेत दुनिया भर में सबसे मजबूत स्थित में माने जाते थे। दुनिया की रईस जमात में गौतम अडानी दूसरे नंबर तक पहुंच गए थे। आज वह दुनिया में 21वें नंबर पर खिसक गए हैं।


आपको बता दें कि पिछले महीने यानी 10 दिन पहले 24 जनवरी को अमेरिका के हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद भारत में भूचाल मच गया। इस रिपोर्ट में बताया गया कि गौतम अडानी ने घालमेल और फ्रॉड तरीके से अपने शेयरों में उछाल का तरीका अपनाया। हालांकि हिंडनबर्ग रिपोर्ट गौतम अडानी ने एक सिरे से नकार दिया है। और उन्होंने इसे झूठ बताया है। फिलहाल अभी क्या सच्चाई है यह सामने आना बाकी है। लेकिन अडानी ग्रुप पर शेयर लेने वाला भारतीय भी डरा सहमा हुआ है। ‌ अब एक भारतीय सरदार जी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है सरदार जी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से एक हफ्ता पहले ही अडानी ग्रुप के शेयरों को बेच दिया था। इसी खुशी में सरदार जी जमकर डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सरदार जी का डांस वायरल हो रहा है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सड़क से संसद तक संग्राम, विपक्षी सांसदों ने आज भी सदन में किया हंगामा-नारेबाजी

अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सड़क से संसद तक संग्राम छिड़ा है। बजट सत्र के दौरान विपक्ष एकजुट है। लोकसभा में आज सेशन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। गौतम अडानी के मुद्दे पर विपक्ष बजट सत्र के दौरान लगातार केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है। ‌‌संसद के बजट सत्र के चौथे दिन भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने वी वांट जेपीसी और देश की लूट बंद करो के नारे लगाए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा। शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। ‌

अब संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 3 दिनों 6 फरवरी सोमवार तक स्थगित कर दी गई है। शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर हंगामा किया और इस मामले में जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) गठित करने की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपने संसद कार्यालय में सुबह विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। गौरतलब है कि संसद के चालू बजट सत्र में विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा हैै। संसद की कार्यवाही शुरुआती दो दिन के बाद नहीं चल सकी है।

विपक्षी दलों के सांसद संसद में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और इसमें अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोप पर चर्चा, इसकी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने और एलआईसी, स्टेट बैंक में जमा लोगों के पैसे की सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को लेकर वित्त मंत्री की ओर से जवाब की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि गौतम अडानी को जेपीसी के सामने पेश किया जाए।

फिच रेटिंग्स एजेंसी ने अडानी ग्रुप को दी बड़ी राहत–





अडानी ग्रुप को फिच रेटिंग्स एजेंसी ने बड़ी राहत दी है। एजेंसी ने अपने आकलन में कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट का अडानी संस्थाओं पर तात्कालिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस रिपोर्ट में फिच ने बताया है कि ग्रुप के कैश फ्लो पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फिच ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि उसकी नजर कंपनी पर बनी हुई है। बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कंपनी की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कंपनी के शेयर भाव भी लगातार नीचे जा रहे हैं।‌ इस बीच फिच की रिपोर्ट निश्चित तौर पर अडाणी समूह के लिए राहत भरी है.दूसरी ओर मूडीज इन्वेस्टर्स अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर मूल्य में आई बड़ी गिरावट के मद्देनजर इन कंपनियों के पास नकदी की स्थिति समेत उनकी वित्तीय मजबूती या जुझारू क्षमता का आकलन कर रही है। मूडीज ने कहा, ‘इन प्रतिकूल घटनाक्रमों की वजह से समूह की निवेश या अगले एक-दो साल में परिपक्व हो रहे ऋण के पुनर्वित्त के लिए पूंजी जुटाने की क्षमता घटेगी।

Related posts

25 जुलाई , गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Pakistan New general army chief Asim Munir ; पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के नाम पर लगाई मुहर, बाजवा का लेंगे स्थान

admin

इस राज्य में पेट्रोल 25 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा, अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम ने किया एलान

admin

Leave a Comment