देश के सबसे लंबे सी ब्रिज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन - Daily Lok Manch
March 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

देश के सबसे लंबे सी ब्रिज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 12 जनवरी को देश को एक और बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज अटल सेतु का उद्घाटन किया। यह ब्रिज मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ेगा। इससे दो घंटे की दूरी सफर 20 मिनट में पूरा होगा। दिसंबर 2016 में पीएम मोदी ने इस पुल की आधारशिला रखी थी। पुल की कुल लागत 17 हजार 843 करोड़ रुपए है।

21.8 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन वाले ब्रिज को मुंबई ट्रांस हार्बर सी-लिंक (MTHL) भी कहा जाता है। पुल का 16.5 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र पर है, जबकि 5.5 किलोमीटर का हिस्सा जमीन पर है। इस पुल की क्षमता रोजाना 70 हजार वाहनों की है। फिलहाल ब्रिज से रोज करीब 50 हजार वाहनों के गुजरने का अनुमान है।

Related posts

Paris Olympic 2024 video Neeraj Chopra Silver Boy : पेरिस ओलंपिक में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल से चूके, सिल्वर से करना पड़ा संतोष, देशवासियों ने जश्न मनाया लेकिन मलाल भी रहेगा, “भारत का सोना पाकिस्तान ले गया, अरशद नदीम बने नए चैंपियन”

Editor's Team

सीएम योगी का बड़ा फैसला: अब इन वाहन सवारों को नहीं देना होगा “रोड टैक्स”

admin

BJP Again Historical 5 August Date : इस बार भी मोदी सरकार “5 अगस्त” की तारीख को बनाएगी ऐतिहासिक, भाजपा नेता के ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में शुरू हुई हलचल

admin

Leave a Comment