बॉलीवुड एक्ट्रेस और अभिनेता सैफ अली खान की पुत्री सारा अली खान पहुंची बाबा केदारनाथ दरबार में, मंदिर में दर्शन कर पुरानी यादें की ताजा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अभिनेता सैफ अली खान की पुत्री सारा अली खान पहुंची बाबा केदारनाथ दरबार में, मंदिर में दर्शन कर पुरानी यादें की ताजा

उत्तराखंड स्थित चार धाम में से एक बाबा केदारनाथ धाम में हर दिन श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 1 हफ्ते से लगातार खराब मौसम के बाद बुधवार को तीर्थ यात्रियों को कुछ राहत मिली। बाबा केदारनाथ दरबार में कई सेलिब्रिटी भी दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान भी 2 दिन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची। ‌ यहां पर सारा अली खान ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके साथ उन्होंने पुरानी यादें भी ताजा की। इस दौरान कई लोगों ने सारा अली खान के साथ फोटो भी खिंचवाई। मंगलवार को उन्होंने मंदिर में बाबा केदार की पूजा अर्चना की और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप भट्ट ने बताया सारा अली खान दो दिनों तक धाम में रुकी थीं। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा खान दो दिनों तक केदारनाथ के सानिध्य में रही जिसके बाद वो वापस लौट गई। उन्होंने आज सुबह बाबा के दर्शन किए और मुख्य पुजारी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने तीर्थपुरोहितों से भी बातचीत की. सारा अली खान बीते रविवार को धाम पहुंची थी। इससे पहले बीते रविवार और सोमवार को भी सारा ने केदारनाथ में स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कुछ यात्रियों से भी बातचीत की। इसके बाद बाबा केदार के दर्शन कर वह वापस लौट गईं। बता दें कि सारा अली खान से अपनी पहली हिंदी फिल्म केदारनाथ की शूटिंग यहां ही की थी। यह फिल्म केदारनाथ आपदा पर आधारित थी। त्रियुगीनारायण, चोपता और तुंगनाथ पैदल मार्ग पर इस फिल्म के कई दृश्य शूट किए गए थे। फिल्म में सारा एक स्थानीय युवती की भूमिका में थी। जबकि दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत ने एक पिट्ठू की भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। इससे चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जबकि, 13 मई को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में मौसम के साफ रहने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं, मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है।

Related posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आठ दिवसीय चिंतन शिविर आज से, मोहन भागवत की कार्यशाला में जुटेंगे कई पदाधिकारी 

admin

ब्रेकिंग-
सीएम धामी के साथ मंत्रिमंडल की बैठक को बीच में ही छोड़ चले गए हरक सिंह रावत ने अचानक दिया कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा

admin

10 जून, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment