यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपने 10 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, कुशीनगर से राजेश प्रताप राव, देवरिया से पिंटू सैंथव, बरहज से विजय रावत, मधुबन से सुधाकर सिंह, बैरिया से जय प्रकाश अंचल और सैयद राजा सीट से मनोज सिंह डब्लू को टिकट दिया गया है।