शाहजहांपुर में पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर बोले, 'यूपी+योगी=बहुत है उपयोगी' सोशल मीडिया पर छाया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 11, 2023
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

शाहजहांपुर में पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर बोले, ‘यूपी+योगी=बहुत है उपयोगी’ सोशल मीडिया पर छाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर करीब एक बजे यूपी के शाहजहांपुर में प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान योगी सरकार के कामों का बखान किया और नारा दिया, ‘यूपी + योगी = बहुत है उपयोगी’। पीएम मोदी ने इसको कई बार कहा। इसके बाद प्रधानमंत्री का यह नया नारा सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। ‌ उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के विकास को गति और शक्ति दोनों देगा। इससे एयरपोर्ट, मेट्रो, वाटरवेज, डिफेंस कॉरिडोर भी जोड़ा जाएगा। पीएम ने आगे कहा, ये जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं। पहला वरदान- लोगों के समय की बचत। दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी। तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग। चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि। पांचवां वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा सरकार पर भी करारा हमला बोला। पीएम ने कहा कि कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें देश की विरासत और विकास दोनों से दिक्कत है। इन लोगों को बाबा विश्वनाथ का धाम बनने से, राम मंदिर से, गंगा जी की सफाई से दिक्कत है। यही लोग सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं, भारतीय वैज्ञानिकों की कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं। सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है तो क्या परिणाम आते हैं ये यूपी ने बीते कुछ सालों में अनुभव किया है। पहले लोग कहते थे कि दीया बरे तो घर लौट आओ क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे। ये कट्टा चला गया और इसे जाना ही था। बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे उनका स्कूल जाना भी मुश्किल था। व्यापारी कारोबारी सुबह निकलता था तो परिवार को चिंता होती थी, कब कहां दंगा हो जाए आगजनी हो जाए कोई नहीं कह सकता था। 

Related posts

यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी जारी की, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

यूपी विधान परिषद चुनाव से एक दिन पहले भाजपा के प्रत्याशी 9 प्रत्याशी जीते, इन सीटों से चुने गए निर्विरोध

admin

यूपी में सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment