यदि आप 12वीं और स्नातक (ग्रेजुएट) पास हैं तो आपके लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है । अगर आप रेलवे विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो देर न करें आवेदन शुरू हो चुके हैं। बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सेंट्रल रेलवे ने विभिन्न रिक्तियों की घोषणा की है जिसके लिए आवेदन की प्रकिया जारी है। आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पोर्ट्स कोटा’ के तहत लेवल 5/4, 3/2 के लिए 21 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं। लेवल 5/4 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं, लेवल 3/2 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना जरूरी है। अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के लिए फीस 400 रुपये है। आवेदन 13 दिसंबर से जारी हैं और एप्लीकेशन विंडो 27 दिसंबर तक ओपन रहेगी।