Bollywood Actor Shah Rukh Khan Film Jawan Review : बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई : सिनेमाघरों में पहले दिन ही "जवान" का जलवा, फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हुए खुश - Daily Lok Manch Shah Rukh Khan Film Jawan Review
September 10, 2024
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन

Bollywood Actor Shah Rukh Khan Film Jawan Review : बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई : सिनेमाघरों में पहले दिन ही “जवान” का जलवा, फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हुए खुश

इसी साल 25 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान फिल्म देशभर के सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अभी बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी पिछली प्रदर्शित फिल्म पठान की कामयाबी का जश्न मना रहे थे कि आज एक और बड़ी फिल्म पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन ही आगे बढ़ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की फिल्म “जवान” की। जवान आज देश भर के सिनेमाघर में रिलीज की गई है। इस फिल्म को देखने के लिए मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, लखनऊ, जयपुर समेत तमाम शहरों में दर्शक रात से ही सिनेमाघरों के बाहर डेरा जमाए हुए थे। दर्शकों की बेसब्री को देखते हुए कई सिनेमा घरों में फिल्म जवान सवेरे 5 बजे से ही रिलीज कर दी गई। ‌पहले दिन ही शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। थिएटर से बाहर आकर हर कोई जवान की तारीफ कर रहे हैं।

जवान को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों ने ही अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ये रिस्पॉन्स कलेक्शन में साफ देखने को मिल रहा है। जवान का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके बाद ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख खान की जवान ने उनकी इसी साल शुरुआत में रिलीज हुई पठान को कमाई और एडवांस बुकिंग दोनों ही मामलों में पीछे छोड़ दिया है। जवान ने एडवांस बुकिंग में 14 लाख टिकट बेच दिए थे। वहीं कलेक्शन के मामले में पठान काफी पीछे है। शाहरुख ने पठान से लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी की थी। पठान से वापसी उनके लिए लकी साबित हुई है और दोनों ही फिल्में हिट रही हैं।

जवान को फैंस ने ब्लॉकबस्टर हिट कह दिया है। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त, लहर खान और रिद्धि डोगरा अहम किरदारों में हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का अहम कैमियो है. जवान को लेकर जबरदस्त हाइप थी और फैन्स फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खास बात यह कि जवान आया और छा गया। शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर किसी भी तरह से फैन्स को निराश नहीं किया है और 2 घंटे 50 मिनट की फिल्म पानी की तरह बहती है और एक्शन से लेकर इमोशन और मैसेज तक की भरपूर डोज देकर जाती है।

फिल्म जवान ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन–

शाहरुख खान की जवान ने इंडिया में पहले दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 75 करोड़ किया है। अगर ऐसा ही कलेक्शन रहा तो ये फिल्म वीकेंड तक 300 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच जाएगी। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने ओपनिंग डे पर करीब 120 करोड़ का कलेक्शन किया है।

जवान को मिली अपार सफलता के बाद शाहरुख खान ने फैंस का किया शुक्रिया–

फिल्म को मिले इस रिस्पॉन्स से शाहरुख खान भी काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने अपने सभी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, वाह, मुझे समय निकालना होगा और प्रत्येक फैन क्लब और आप सभी को धन्यवाद देना होगा जो सिनेमाघरों में और यहां तक कि जो बाहर भी इतनी खुशी से खड़े हैं। बहुत अभिभूत हूं। जैसे ही मैं एक या दो दिन में राहत की सांस ले लूंगा, निश्चित रूप से आवश्यक कदम उठाऊंगा। उफ!! जवान को प्यार करने के लिए ढेर सारा प्यार।

फिल्म जवान में शाहरुख खान ने कई अलग लुक में नजर आए हैं–

बता दें कि एक्टिंग के मामले में शाहरुख खान बेमिसाल है। उनके अलग-अलग लुक धमाल हैं। उन्होंने दिखा दिया है कि वे बॉलीवुड के बादशाह हैं। फिर वह चाहे एक्शन हो या फिर इमोशंस। पूरी फिल्म पर वे राज करते है। फिल्म में नयनतारा छा गई हैं। उनका रोल जंचता है। एक्टिंग तो उनकी शानदार है ही, उस बार एक्शन में भी हाथ दिखा दिए हैं। दीपिका पादुकोण का अहम किरदार हैं और काफी पावरफुल भी। विजय सेतुपती ने काली के किरदार में जान डाल दी है। उनके डायलॉग में कमाल का पंच है। फिल्म का हर किरदार अपने आप में कम्प्लीट है। संजय दत्त का कैमियो जोरदार है।

प्रियामणि भी ध्यान खींचती हैं और रोल को दिल में उतार देने वाले अंदाज में निभाया है। जवान का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। शाहरुख खान अलग-अलग लुक में हैं। नयनतारा का दिलकश अंदाज है और हैरतअंगेज एक्शन भी। विजय सेतुपती का काली अवतार है। ढेर सारा एक्शन है। शाहरुख खान का रॉ स्टाइल है। हर फ्रेम में कुछ नया है और फिल्म सिनेमा का जश्न है। इस तरह जवान उन लोगों के लिए मस्ट वॉच है जो एक कम्प्लीट एंटरटेनर देखने के शौकीन हैं।

Related posts

20 अगस्त, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Watch : बाबा केदारनाथ धाम में टूटा “बर्फ का पहाड़”, खौफनाक मंजर देख तीर्थयात्री सहम गए, साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा की दिलाई याद, देखें वीडियो

VIDEO : बिहार के शिक्षा मंत्री का “रामचरितमानस” पर विवादित बयान के बाद भड़की भाजपा, केंद्रीय मंत्री ने “अज्ञानी” नेता बताया, नरोत्तम मिश्रा-कुमार विश्वास ने जताई कड़ी आपत्ति, देखें बेहूदा बयान वाला वीडियो

admin

Leave a Comment