Rajinikanth Meet PM Modi : पीएम मोदी ने अभिनेता रजनीकांत को फिल्म जगत में 50 वर्ष पूरे करने पर की मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 17, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन

Rajinikanth Meet PM Modi : पीएम मोदी ने अभिनेता रजनीकांत को फिल्म जगत में 50 वर्ष पूरे करने पर की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत में 50 साल पूरे करने पर बधाई दी और उनके सफर को ऐतिहासिक बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि रजनीकांत के विविध किरदारों ने पीढ़ियों पर गहरी छाप छोड़ी है। भारतीय सिनेमा में उनका अमूल्य योगदान है। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखे अपने संदेश में पीएम ने कहा, “रजनीकांत जी को सिनेमा जगत में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई। उनका सफर आइकॉनिक रहा है और उनके विविध किरदारों ने पीढ़ियों के लोगों के मन पर स्थायी प्रभाव डाला है। आने वाले समय में उन्हें निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।”



प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के जवाब में रजनीकांत ने भी ‘एक्स’ पर आभार जताया। उन्होंने लिखा, “ आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपके स्नेहपूर्ण संदेश के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे ऐसे नेता से शुभकामनाएं मिलीं, जिनका मैंने हमेशा उच्चतम सम्मान किया है। आपके स्नेहिल शब्दों के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”

गौरतलब है कि अभिनेता रजनीकांत ने 1975 में फिल्म ‘अपूर्व रागांगल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और आज वे भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। अपनी अनोखी शैली, बहुमुखी अभिनय और अपार लोकप्रियता के कारण उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है।

फैंस उन्हें ‘थलाइवर’ कहकर पुकारते हैं और उनका फिल्मी सफर 160 से अधिक फिल्मों तक फैला हुआ है। उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं और साथ ही उन्हें आलोचकों की सराहना भी मिली। पांच दशकों में उन्होंने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और वे आज भी देश के सबसे प्रभावशाली और प्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं।-

Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

admin

8th Pay Commission : मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को सुनाई बड़ी खुशखबरी, आठवें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी, जानिए क्या होता है पे कमीशन और इसके आधार पर क्यों बढ़ जाती है बंपर सैलरी

admin

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों को एलन मस्क किया खारिज

admin

Leave a Comment