राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार सवार ने 15 मीटर तक घसीटा, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 3, 2024
Daily Lok Manch
अपराध राष्ट्रीय

राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार सवार ने 15 मीटर तक घसीटा, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

दिल्ली में बुधवार रात को एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। इसके साथ दिल्ली पुलिस की भी पोल खुल गई। इस बार दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ही हादसे का शिकार हुईं। स्वाति मालीवाल को नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने 15 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इस आरोपी की पहचान 47 वर्षीय हरीश चंद्र के रूप में हुई है। साथ ही आरोपी की कार भी सीज कर दी गई है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि इसके बाद वह उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा, गंदे इशारे करने लगा। जब स्वाति उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ीं तो उसने गाड़ी के शीशे बंद कर दिए। इस दौरान स्वाति का हाथ शीशे में फंसा रह गया, लेकिन आरोपी रुका नहीं। वह करीब 15 मीटर तक स्वाति को घसीटता रहा। स्वाति ने कहा कि मेरी टीम के लोग कुछ दूरी पर मेरा इंतजार कर रहे थे। जब उन्होंने मुझे कार से घिसटते हुए देखा तो एक टीम मेंबर जोर से चिल्लाया। उसकी आवाज सुनकर आरोपी ने मुझे छोड़ा। अगर वो मुझे नहीं छोड़ता तो मेरे साथ वैसी ही घटना होती जैसी अंजलि के साथ हुई थी। स्वाति ने ट्वीट कर भी मामले की जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात परख रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई, यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए ।



Related posts

बढ़ी मुश्किलें : हिमाचल के हमीरपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

admin

घरेलू गैस पीएनजी के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, 15 दिन में तीसरी बार बढ़ी कीमतें

admin

VIDEO डर्टी ड्यूटी : चलती ट्रेन में दो टीटी की गुंडागर्दी, यात्री को पीट-पीटकर किया बेहोश, दोनों आरोपी सस्पेंड, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment