यूपी के 12 जिलों में पांचवें चरण का मतदान शुरू, योगी सरकार के इन मंत्रियों की लगी प्रतिष्ठा दांव पर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

यूपी के 12 जिलों में पांचवें चरण का मतदान शुरू, योगी सरकार के इन मंत्रियों की लगी प्रतिष्ठा दांव पर

यूपी में आज चुनाव का पांचवां रण शुरू हो चुका है। सुबह से ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो चुकी है। सुबह 7 बजे से 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है । इस चरण में 693 प्रत्याशियों का 2.25 करोड़ वोटर्स किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 90 महिला प्रत्याशी हैं। सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है। पांचवें चरण में केशव मौर्य समेत योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा दांव पर है। इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से उतरे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से प्रत्याशी हैं तो मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सुरक्षित सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गृह जिले प्रतापगढ़ में भी पांचवें चरण के तहत ही मतदान होना है। 61 सीटों पर कुल 48 विधायक ऐसे हैं जो दोबारा अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें। इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। ‌

Related posts

बिहार में शराब को लेकर नीतीश सरकार पर आरजेडी के साथ भाजपा ने भी उठाए सवाल

admin

नई पहल : यूपी में इस बार नवरात्रि पर योगी सरकार दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण का कराएगी पाठ, “इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए 1-1 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी” प्रत्येक जिले, तहसील और ब्लॉक में किए जाएंगे आयोजित

admin

हिमाचल प्रदेश की 11 जगहों को अपने नक्शे में दिखाने पर भारत ने चीन को चेतावनी के साथ सख्त संदेश भी दिया

admin

Leave a Comment