विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। चुनाव की तैयारी में जुटे सपा के विधायक को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि यूपी के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को शनिवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट किया था। अदालत में पेश करने के बाद सपा विधायक को जेल भेज दिया गया है। आपको बता देंगे नाहिद इस बार विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी हैं। वे पिछले दिनों से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए थे।