टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी की दी गई बधाई खूब हो रही वायरल, प्रधानमंत्री की पोस्ट को अभी तक तीन करोड़ 80 लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं, जानिए ऐसा क्या लिखा जिसे देशवासियों ने खूब पसंद किया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent स्पोर्ट्स

टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी की दी गई बधाई खूब हो रही वायरल, प्रधानमंत्री की पोस्ट को अभी तक तीन करोड़ 80 लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं, जानिए ऐसा क्या लिखा जिसे देशवासियों ने खूब पसंद किया

टीम इंडिया को एशिया कप में ऐतिहासिक जीत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बधाई दी। पीएम मोदी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ ही मिनटों के अंदर इस पोस्ट पर लाखों यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी। देर रात किए पीएम मोदी के इस पोस्ट को अभी तक 3 करोड़ 80 लाख लोग देख चुके हैं। पोस्ट पर अभी तक करीब 24 हजार लोगों ने कमेंट किए हैं, वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है, जबकि पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा बार ‘लाइक्स’ किया गया है।

बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया के 9वीं बार एशिया कप जीतने के कुछ ही मिनट बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी।



पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही- भारत की जीत! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।”



रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवरों में महज 146 रनों पर सिमट गई थी। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि फखर जमां ने 46 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 शिकार किए।

इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 33 रन टीम के खाते में जोड़े।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत की जीत के बाद विवाद भी देखने को मिला। खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

Related posts

भारत का शानदार प्रदर्शन : चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, विराट कोहली ने एक बार फिर खेली जिताऊ पारी

admin

अब बजट में होगा सफर : देश में आज सबसे “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” हो रही लॉन्च, सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

admin

Leave a Comment