PM Modi Birthday Celebration : ऋषिकेश में पीएम मोदी का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, त्रिवेणी घाट पर प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए किए महायज्ञ में सैकड़ों भाजपाइयों के साथ मौजूद रहे गणमान्य लोग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

PM Modi Birthday Celebration : ऋषिकेश में पीएम मोदी का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, त्रिवेणी घाट पर प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए किए महायज्ञ में सैकड़ों भाजपाइयों के साथ मौजूद रहे गणमान्य लोग

ऋषिकेश । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिवस देश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। ‌ भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में कई कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं इस मौके पर योगनगरी ऋषिकेश में भी पीएम मोदी के जन्मदिवस पर वृहद आयोजन किया गया। ऋषिकेश में मोदी जी के निमित्त विशेष आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपाइयों के साथ तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। गंगा सेवा रक्षा दल द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ, सुखद, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन के लिए त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर वेद मंत्रों की मधुर ध्वनि और हवन समिधा की सुगंधि से अत्यंत दिव्य वातावरण उपस्थित हो गया था। विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में यह महायज्ञ संपन्न हुआ जिसमें बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के पूर्व तीर्थ पुरोहित एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री मनोहर कांत ध्यानी जी के साथ ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथवाल और प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य और पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल और ऋषिकेश के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा समेत बड़ी संख्या में संघ,विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित हुए।

पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहरकांत ध्यानी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के यशस्वी भविष्य,शत्रु नाश और दीर्घायु के लिए विगत जनवरी माह से सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र संपुट सहित जप किया जा रहा था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण किंचित विराम के उपरांत मैंने 10 अप्रैल को इसे पुनः प्रारंभ किया और आज 17 सितंबर को इस महामृत्युंजय जप को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर सभी महानुभावों के साथ संपन्न किया गया है।


ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर संपन्न यह विशिष्ट यज्ञ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी को शतायु और चक्रवर्ती बनाएगा। उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कहा कि आज समाज एवं आध्यात्मिक जगत से जुड़े महानुभावों के साथ पूरे उत्साह से हमारी महिला शक्ति ने इस कार्यक्रम में उत्साह से जो सहभागिता दिखाई है,वह हमारे प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का प्रमाण है। उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कहा कि चंद्रयान और सौर अभियान से लेकर देश के सबसे गरीब की चिंता कर उसके कल्याण की सोचना,ये मोदी जी ही कर सकते हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पर्वतीय लोकविकास समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने कहा कि देश को विश्व में श्रेष्ठ बनाने के लिए समर्पण भाव से लगे यशस्वी प्रधानमंत्री जी इतिहास रच रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी में हुआ चहुंमुखी विकास इसका प्रमाण है। देवभूमि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी की आस्था, उदारता और सब प्रकार का सहयोग इस राज्य की भावी पीढ़ी का भी सौभाग्य है,प्रधानमंत्री जी स्वस्थ और शतायु हों यही हमारी कामना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़े के शुभारंभ पर गंगा रक्षा सेवा दल के इस आयोजन में हवन,कीर्तन और मोदी जी पर चर्चा के उपरांत सभी महानुभावों को प्रसाद वितरित किया गया। गंगा रक्षा सेवा दल के अध्यक्ष पंडित नरेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया तो संस्था के संरक्षक और हिम उत्तरायणी पत्रिका के प्रबंध संपादक विपिन सेमवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

Related posts

PM modi New looks : प्रधानमंत्री ने आज दो राज्यों की पहनी वेशभूषा: सुबह पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के लिबास में तो दोपहर यूपी पहुंचने पर “तमिल लुक” में नजर आए

admin

वाराणसी की ज्ञानवापी मामले में संरक्षण जारी रहेगा सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला

admin

VIDEO Mehbooba Mufti Shivling Worship भगवान की शरण : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मंदिर में पहुंचीं दर्शन करने, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक, मंदिर परिसर में परिक्रमा भी की, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment