पीएम मोदी ने गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, प्रधानमंत्री गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में भी शामिल हुए - Daily Lok Manch
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, प्रधानमंत्री गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में भी शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचें। यहां पीएम गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए। गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से जोधपुर से अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी मौजूद रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गीताप्रस को सनातन धर्म, भारतीय संस्‍कृत‍ि और धरोहर को संरक्ष‍ित करने वाली जीवंत आस्‍था का केंद्र बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा क‍ि गीताप्रेस करोड़ों लोगों के ल‍िए मंद‍िर से कम नहीं। इसके नाम में भी गीता है काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां कृष्‍ण हैं। जहां कृष्‍ण हैं वहां करुणा और कर्म है। ज्ञान का बोध और व‍िज्ञान को शोध भी है।पीएम मोदी ने गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में कहा कि इस बार का गोरखपुर का दौरा विकास भी, विरासत भी इस नीति का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि चित्रमय शिवपुराण और नेपाली भाषा में शिव महापुराण का विमोचन का सौभाग्य मिला। अभी रेलवे स्टेशन जाउंगा। जबसे रेलवे स्टेशन की तस्वीर ट्वीट की है तो लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि ऐसा भी विकास हो रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाउंगा। एक समय था जब नेता चिट्ठी लिखा करते थे कि ट्रेन का हालट बना लें आज नेता चिट्ठी लिखकर कहते हैं हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत चलाइए। यह वंदे भारत का क्रेज है। इन सारे आयोजनों के लिए गोरखपुर के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।सीएम योगी ने गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल गोरखपुर की अपराधिक गतिविधियों का पर्याय था, लेकिन आज शानदार सरोवर के रूप में अपनी एक नई पहचान बना रहा है। एक नई कनेक्टिविटी के साथ उड़ान योजना के अंतर्गत 2017 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से गोरखपुर से उड़ान शुरू किया गया। आज 14 फ्लाइट यहां से उड़ान भर रही है।गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के औपचारिक समापन समारोह में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित चित्रमय शिवपुराण व नेपाली में प्रकाशित शिव महापुराण का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान गीताप्रेस के ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल ने कहा कि गांधी शांत‍ि पुरस्‍कार म‍िलना सनातनधर्म‍ियों के ल‍िए गौरव का व‍िषय है। सौ वर्ष की यात्रा पूरी कर अब हम आगे बढ़ चुके हैं। देशभर में 15 भाषाओं में 1800 तरह की पुस्‍तकें हैं। सुदूर देश में उनकी भाषा में सदसाह‍ित्‍य उपलब्‍ध कराया जा रहा है। गीताप्रेस एप पर भी काम कर रहा है। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहे। इसके बाद पीएम काशी रवाना हो गए। शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरा। पीएम मोदी आज रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रुकेंगे।

Related posts

PM Modi USA New York UN HQ Yoga : न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी ने किया योग, संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा-योग कॉपीराइट से मुक्त है

admin

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद मुंबई समेत कई राज्यों में नए साल के जश्न पर लगाई रोक

admin

Amit Shah open the door of BJP for sachin piolet: राजस्थान पहुंचे अमित शाह ने सचिन पायलट के लिए खोल गए भाजपा के दरवाजे, गृहमंत्री ने कहा- पायलट चाहे कितना भी धरना-प्रदर्शन कर लें लेकिन उनका नंबर नहीं आएगा, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment