अभी 2 हफ्ते पहले तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप से भारी तबाही मचाई थी। इन दोनों देशों में करीब 46,000 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। अभी इस भयानक भूकंप से तुर्की और सीरिया उबर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर सोमवार, 20 फरवरी रात 8:30 बजे तेज झटकों से तुर्की दहल उठा। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई। झटके लेबनान और इजराइल तक महसूस हुए। 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। इससे हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि पिछले बार तुर्की में 7.5 की तीव्रता से भूकंप आया था।
