Kanpur VIDEO देर रात तक अफसरों का मनोरंजन : कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत से कुछ घंटे पहले मंच पर जमकर ठुमके लगाती रहीं डीएम तो एसपी "बदन पर सितारे लपेटे हुए" गाकर महोत्सव में बांधते रहे समां, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 4, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

Kanpur VIDEO देर रात तक अफसरों का मनोरंजन : कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत से कुछ घंटे पहले मंच पर जमकर ठुमके लगाती रहीं डीएम तो एसपी “बदन पर सितारे लपेटे हुए” गाकर महोत्सव में बांधते रहे समां, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र के मडौली गांव में सोमवार देर शाम झोपड़ी में पुलिस प्रशासन की लापरवाही से आग लगने से मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। दिल झकझोर कर देने वाली घटना का सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्से का इजहार किया। इसके साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। इन लापरवाह अफसरों ने योगी सरकार की भी किरकिरी करा दी है । ‌झोपड़ी में जिंदा जलने वाली महिला के पति ने कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन पर कई आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि जब वह डीएम से मिलने गए थे तब उन्होंने उसे फटकार कर भगा दिया था। इस दुखद घटना के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता प्रशासनिक कार्रवाई के साथ योगी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। 

कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन।

अब कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति का एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा वीडियो आया है जिसमें सोशल मीडिया पर जबरदस्त निंदा की जा रही है। बॉलीवुड सिंगर और सूफी गायक कैलाश खेर के कार्यक्रम में डीएम और एसपी नाचते और गाते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर डीएम और एसपी पर कार्रवाई को लेकर मांग की जा रही है। वैसे डीएम का डांस और एसपी का गाना गाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शायद ही पसंद आए। हो सकता है आने वाले दिनों में इन दोनों पर गाज भी गिर सकती है ? अब आइए जानते हैं डीएम और एसपी के मनोरंजन के बारे में। ‌ बता दे कि कानपुर में 6 फरवरी से लेकर 12 फरवरी देर रात तक देहात महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस महोत्सव के आखिरी दिन बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर पहुंचे थे। पार्श्व गायक कैलाश खेर ने मंच पर आते ही गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। उनके जुड़ाव पर दर्शक थिरकते नजर आए। मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया दिलरुबा गाना सुनाया तो पंडाल में तालियां गूंज उठीं। महोत्सव मंच पर डीएम के हूलाहुप डांस को मड़ौली कांड से जोड़कर सोशल मीडिया पर पूरे दिन टिप्पणी चलीं। इसमें डीएम की कार्यशैली और एसपी की भूमिका पर सवाल उठे। इस कार्यक्रम में पंडाल में हजारों की संख्या में भीड़ थी। सबसे आगे सीट पर पुलिस और प्रशासनिक के आला अधिकारी विराजमान थे। कैलाश खेर के गीतों पर सामने मौजूद कानपुर देहात के डीएम नेहा जैन से भी रहा नहीं गया। मंच पर आकर कैलाश खेर के गानों पर डीएम नेहा जैन ने जमकर डांस किया। इस दौरान एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने ‘बदन पर सितारे लपेटे हुए’ और ‘मेरे सपनों की रानी’ गाना सुनाया तो लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इस दौरान एसपी ने अपने गीतों से महोत्सव में एक अलग समा बांध दिया।

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति। बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर नाइट में गाते हुए।

इसके बाद कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति दी। भैया कार्यक्रम रविवार देर शाम शुरू हुआ जो सोमवार तड़के करीब 3 बजे तक चलता रहा। कैलाश खेर के कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की तादात में लोग महोत्सव में पहुंचे। कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का ये वीडियो कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है, साथ ही सवाल उठाए हैं कि डीएम साहिबा नाच रही हैं, लेकिन गरीबों का दर्द सुनने के लिए उनके पास वक्त नहीं है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैलाश खेर के गाने पर महिला नाच रही है, जिसे कानपुर देहात की डीएम बताया गया है। जब हमने कानपुर देहात की डीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सर्च किया तो ये वीडियो तो हमें नहीं मिला, लेकिन उन्होंने कैलाश खेर के कुछ पोस्ट को रीट्वीट किया है। जिसमें सिंगर ये बता रहे हैं कि वो कानपुर देहात में शो करने पहुंचे थे। 

कानपुर देहात महोत्सव के आखिरी दिन रविवार देर रात तक बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर प्रस्तुति देते हुए।

आपको बता दें कि कानपुर देहात जिले के एक गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान 45 वर्षीय महिला प्रमिला और उसकी 20 वर्षीय बेटी नेहा की आग से जलकर मौत हो गई। मामले में जहां पुलिस ने कहा कि महिलाओं ने खुद आग लगा ली, वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि जब महिलाएं अंदर थीं, तो पुलिस वालों ने झोपड़ी में आग लगा दी। ये घटना रूरा क्षेत्र के मडौली गांव में हुई, जहां पुलिस, जिला प्रशासन और राजस्व अधिकारी सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने गए थे। कानपुर देहात में मां-बेटी की आग में जलकर मौत के मामले में आयुक्त राजशेखर, एडीजी आलोक सिंह स्थलों पर पहुंचे । डीएम सहित अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। आरोप है कि डीजे की साजिश के कारण हुई घटना परिजन जिलाधिकारी के कार्यशैली से नाराज हैं। इस हृदय विदारक घटना के बाद योगी सरकार ने एक्शन लिया है। जिन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, रूरा एसओ दिनेश कुमार गौतम, लेखपाल अशोक सिंह, जेसीबी ड्राइवर दीपक, मड़ौली गांव के निवासी अशोक, अनिल, निर्मल और विशाल हैं। यही नहीं 10 से 12 अज्ञात लोगों, तीन लेखपाल और 12 से 15 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

Related posts

Delhi Vijay Chowk Congress Black protest : सड़क पर उतरे कांग्रेसी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी समेत तमाम पार्टी के दिग्गज नेताओं ने काले कपड़े पहन कर जताया विरोध, वीडियो

admin

जम्मू-कश्मीर : घाटी में तीन दशक बाद लौटी “सिनेमाई रौनक”, उपराज्यपाल ने बताया ऐतिहासिक दिन

admin

17 जुलाई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment