इस बार बाहुबली मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। मुख्तार की परंपरागत मऊ विधानसभा सीट से इस बार उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। सातवें चरण के लिए मऊ में मतदान होना है। लेकिन उससे पहले मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का एक सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वे यूपी के अफसरों को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में अब्बास अंसारी पिछले दिनों एक जनसभा के दौरान मऊ में मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अब्बास अंसारी ने कहा था, ‘मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी। जो यहां है, यहीं रहेगा। पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है। मऊ पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि अब्बास अंसारी के वायरल विडियो के संबंध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
Abbas Ansari s/o don Mukhtar Ansari contesting on SP alliance says “I have told Akhilesh Yadav- no transfer posting for 6 months- jo yaha hai woh yah rahega – pehle hisab kitab hoga”
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 4, 2022
Open threat being given
In Varanasi rally SP workers beat up cops
True face of SP alliance pic.twitter.com/cVsS5Wh4mh