BCCI new President मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के  नए अध्यक्ष, जानिए कौन हैं यह क्रिकेटर जिन्हें दी गई इतनी बड़ी जिम्मेदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 28, 2025
Daily Lok Manch
स्पोर्ट्स

BCCI new President मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के  नए अध्यक्ष, जानिए कौन हैं यह क्रिकेटर जिन्हें दी गई इतनी बड़ी जिम्मेदारी

मिथुन मन्हास को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है। जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) से जुड़े पूर्व क्रिकेटर मन्हास अब रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में नए पदाधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी है।राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बने रहेंगे। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा अध्यक्ष रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं।

इनके अलावा, देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

मिथुन मन्हास को जम्मू और क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) की ओर से नामित किया गया था, जहां वह बतौर प्रशासक कार्यभार संभाल चुके थे। वह पहले अनकैप्ड क्रिकेटर होंगे, जो देश की सबसे मजबूत इकाई का नेतृत्व करेंगे।

1997/98 में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करने वाले मिथुन मन्हास ने भारत की अंडर-19 और ए टीम का भी प्रतिनिधित्व किया।

मिथुन मन्हास दिल्ली की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 2007-08 सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसमें उन्होंने 921 रन बनाए थे।

घरेलू क्रिकेट में मिथुन मन्हास का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 244 पारियों में 45.82 की औसत के साथ 9,714 रन बनाए। इस दौरान नाबाद 205 रन की पारी भी खेली।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मिथुन के नाम 27 शतक और 49 अर्धशतक हैं।

वहीं, 130 लिस्ट-ए मुकाबलों में मिथुन मन्हास ने 45.84 की औसत के साथ 4,126 रन जुटाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 26 अर्धशतक निकले।

मिथुन मन्हास ने अपने करियर में 55 आईपीएल मुकाबले खेले, जिसमें 22.34 की औसत के साथ 514 रन जुटाए। उन्होंने इस लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला।

घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद मिथुन मन्हास सीनियर टीम में स्थान नहीं बना सके।

Related posts

Paris Olympic 2024 video Neeraj Chopra Silver Boy : पेरिस ओलंपिक में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल से चूके, सिल्वर से करना पड़ा संतोष, देशवासियों ने जश्न मनाया लेकिन मलाल भी रहेगा, “भारत का सोना पाकिस्तान ले गया, अरशद नदीम बने नए चैंपियन”

Editor's Team

टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज 40 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

admin

Former Indian Batsman Salim Durani Passes Away खेल जगत में शोक : नहीं रहे पब्लिक की डिमांड पर छक्का मारने वाले दुर्रानी, पहले भारतीय क्रिकेटर जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया, जिस मैच में यह नहीं खेलते थे दर्शक स्टेडियम से छोड़ कर चले जाते 

admin

Leave a Comment