IPL WINNER 2025 आईपीएल का नया चैंपियन बना आरसीबी, 6 रन से हारा पंजाब किंग्स, मैदान में खिलाड़ियों के निकले आंसू, किसी के खुशी में तो कोई गम में हुआ उदास - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
June 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IPL WINNER 2025 आईपीएल का नया चैंपियन बना आरसीबी, 6 रन से हारा पंजाब किंग्स, मैदान में खिलाड़ियों के निकले आंसू, किसी के खुशी में तो कोई गम में हुआ उदास

आईपीएल को उसका नया चैंपियन मिल गया है। मौजूदा सीजन (IPL 2025) के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार पंजाब किंग्स को 6 रन से फाइनल हराया और PBKS के पहले खिताब का इंतजार बढ़ा दिया। मैदान में कई खिलाड़ियों के आंसू निकले। किसी के खुशी में तो किसी के गम में ‌ । विराट कोहली का तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।् फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली की आंखों से आंसू निकल आए। वे पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाकर रोए। RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के साथ कोहली ने जीत सेलिब्रेट की। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL के यंगेस्ट प्लेयर बने। उन्होंने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। वहीं रियान पराग ने लगातार 6 छक्के लगाए।
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 43 रन की पारी खेली। काइल जैमीसन (3/48) और अर्शदीप सिंह (3/40) की अगुआई में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने बड़े स्कोर से पहले आरसीबी को रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए। शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जोश इंगलिस ने 39 रन का योगदान दिया। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए।

मैच का टर्निंग पॉइंट – श्रेयस अय्यर का आउट
पंजाब की पारी में शशांक सिंह (61 रन, 30 गेंद) ने जमकर मुकाबला किया, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (सिर्फ 1 रन) और जोश इंग्लिस (39 रन) समय पर आउट हो गए। 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नेहल वधेरा और मार्कस स्टोइनिस को लगातार आउट कर मैच को RCB के पक्ष में कर दिया। आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे, लेकिन हेजलवुड ने दबाव में गेंदबाजी करके जीत सुनिश्चित की।

RCB की बल्लेबाजी – कोहली ने संभाला, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बन पाया
फिल साल्ट (16 रन) ने शुरुआत में छक्का-चौका लगाया, लेकिन काइल जैमीसन की गेंद पर कैच आउट हो गए।

मयंक अग्रवाल (24), राजत पाटीदार (26) और लियाम लिविंगस्टोन (25) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

जितेश शर्मा (24 रन, 10 गेंद) ने तेजी से रन बनाए, लेकिन अर्शदीप सिंह (3/40) ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर RCB को 200 तक नहीं पहुंचने दिया।

पंजाब की गेंदबाजी – जैमीसन और अर्शदीप ने किया कमाल
काइल जैमीसन (3/48) ने राजत पाटीदार और लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड किया।

अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में 37 रन दिए, लेकिन आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट झटके।

Related posts

G-20 summit Indonesia Bali PM Modi meet India origin : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इंडोनेशिया के बाली पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से की मुलाकात

admin

27 जून, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Badrinath Highway patalganga landslide Video : बदरीनाथ हाईवे पर भयानक भूस्खलन, बारिश के बाद पातालगंगा के पास पहाड़ भरभरा कर गिर पड़ा, राजमार्ग को किया गया बंद, देखें खौफनाक वीडियो

admin

Leave a Comment