Messi Magic FIFA World Cup Argentina C.H.A.M.P.I.O.N 2022 : मेसी का चला जादू : फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना बना चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में आखिरी समय में हुआ फैसला, हार के बाद मायूस फ्रांस, सीएम योगी ने रात भर देखा मैच, पीएम मोदी ने दी बधाई, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

Messi Magic FIFA World Cup Argentina C.H.A.M.P.I.O.N 2022 : मेसी का चला जादू : फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना बना चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में आखिरी समय में हुआ फैसला, हार के बाद मायूस फ्रांस, सीएम योगी ने रात भर देखा मैच, पीएम मोदी ने दी बधाई, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

रविवार रात फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए जैसे पूरी दुनिया जाग रही थी। कतर की राजधानी दोहा में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबले के लिए स्टेडियम में मौजूद एक लाख से अधिक फुटबॉल प्रशंसक रोमांचक मुकाबले के गवाह बने। भारत में भी कई नेता अभिनेता भी अर्जेंटीना और फ्रांस के फाइनल मुकाबले को रात भर देखते रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर टीवी के बड़े स्क्रीन पर मैच का आनंद उठाया। पूरे मैच में अर्जेंटीना फ्रांस ने शानदार खेल दिखाया। दोनों ही टीमें साल 2022 के चैंपियन बनने के इरादे से उतरी थी। लेकिन अर्जेंटीना की टीम आखिर में भारी पड़ गई है। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 36 साल बाद अर्जेंटीना एक बार फिर फुटबॉल का नया चैंपियन बना। साल 1986 में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था। लियोनेल मेसी का यह आखिरी फीफा वर्ल्ड कप था। मेसी ने अपने देश को यह शानदार तोहफा दिया है। वहीं दूसरी ओर हारने के बाद फ्रांस में मायूसी छा गई है।

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का जादू चल गया। 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक करीब 1 महीने चले फीफा वर्ल्ड कप यह फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। जहां आखिरी पल तक विजेता कौन होगा यह तय ही होता नहीं दिख रहा था, लेकिन जब पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला पहुंचा तो अर्जेंटीना ने बाजी मार ली और लियोनेल मेसी ने अपना सपना पूरा कर लिया। पहले हाफ में ही अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे थे, जिसमें से पहला गोल कप्तान लियोनेल मेसी ने दागा जो कि 23वें मिनट में आया था। इसके बाद 36वें मिनेट में डी. मारिया ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दागा। पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 से बढ़त बना ली थी। दूसरा हाफ आया तो फ्रांस ने कुछ दम दिखाया और असली जादू बिखेरा किलियन एम्बाप्पे ने, जिन्होंने 90 सेकंड के अंतर पर ही दो गोल दाग दिए और अपनी टीम को मैच में बराबरी पर पहुंचाया। एम्बाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल दागा।


90 मिनट और एक्स्ट्रा के 7 मिनट खत्म हुए तो स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा. ऐसे में 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया। यहां अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने 108वें मिनट में और किलियन एम्बाप्पे ने 118वें मिनट में फ्रांस के लिए गोल दागा। यानी एक्स्ट्रा टाइम में भी 3-3 पर मैच बराबरी पर रहा और फिर पेनल्टी शूटआउट में मैच गया।‌‌ पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया। फ्रांस ने पहला गोल दागा, अर्जेंटीना ने भी अपना पहला गोल दागा, फ्रांस अपना दूसरा गोल चूक गया, अर्जेंटीना ने अपना दूसरा गोल दागा, फ्रांस अपना तीसरा गोल भी नहीं कर सका, अर्जेंटीना ने तीसरा गोल दागा, फ्रांस की टीम ने चौथा गोल दागा, अर्जेंटीना चौथा गोल दागकर चैम्पियन बन गई। अर्जेंटीना के लिए आखिरी पेनल्टी गोंजालो मोंटएल ने की। उनके इस गोल से अर्जेंटीना जीता। फाइनल में 3 गोल के साथ एम्बाप्पे के इस वर्ल्ड कप में 8 गोल हो गए।

वह टूर्नामेंट के गोल्डन बूट की रेस में पहले नंबर पर पहुंच गए। उनके बाद अर्जेंटीना के लियोनल मेसी का नंबर है। मेसी ने टूर्नामेंट में 7 गोल दागे हैं।अर्जेंटीना की जीत पर भारत में फुटबॉल प्रशंसकों में जश्न का माहौल है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अर्जेंटीना को खास बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! #FIFAWorldCup चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक भी खुश हैं! पीएम मोदी ने अपने ट्वीट को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज (Alberto Fernandez) को भी टैग किया।पीएम मोदी ने फ्रांस के खेल की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने लिखा, #FIFAWorldCup में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई!उन्होंने फाइनल तक के सफर में अपने कौशल और खेल भावना से फुटबॉल प्रशंसकों को भी खुश किया। पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) को टैग भी किया। वहीं अजेंटीना की फ्रांस पर शानदार जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेसी के लिए ऐसा करने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की उससे शानदार वापसी। अतिरिक्त समय के अंत में शानदार बचत के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख। यह मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना इसे हासिल कर लेगा।”

Related posts

12 नवंबर, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

शिक्षा परिषद का बड़ा फैसला, यूपी के सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य किया गया

admin

Himachal Pradesh heavy rain बारिश का कहर  : हिमाचल में बादल फटने का नहीं थम रहा सिलसिला, सैलाब में कई पुल, पुलिया और सड़क बह गए, हजारों लोग प्रभावित, हेलिकॉप्टर से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री, वीडियो

admin

Leave a Comment