मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक का नाम बदला, अब इस नाम से जानी जाएगी यह सोशल साइट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक का नाम बदला, अब इस नाम से जानी जाएगी यह सोशल साइट

दुनिया की लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक का नाम कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बदल दिया है। फेसबुक के नाम बदलने को लेकर पिछले दिनों से तैयारी चल रही थी। करोड़ों लोगों को अपनी बात, विचार रखने का सबसे बड़ा मंच फेसबुक का नाम अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। अब फेसबुक का नया नाम ‘मेटा’ (Meta) होगा। फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार देर रात यह एलान किया। कंपनी के कनेक्ट इवेंट में मार्क ने कहा कि हमने एक ऐसी कंपनी को तैयार किया, जिसने टेक्नोलॉजी को लोगों तक पहुंचाया। हमारी कोशिश रही है कि हम लोगों के बीच तक टेक्नोलॉजी पहुंचाएं और इसके जरिए बड़ी इकोनॉमी खड़ी कर पाएं। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने फेसबुक के नाम को बदलने के संकेत दिए थे। अब गुरुवार के कंपनी कनेक्ट इवेंट में मार्क जुकरबर्ग ने इसका औपचारिक एलान कर दिया है। मार्क ने कहा कि नए नाम के साथ हमारे इरादों की भी झलक मिलती है, साथ ही ये भी साफ होता है कि हम क्या करना चाहते हैं। पुराना नाम हमारी पूरी और सही पहचान बताने में उतना कामयाब नहीं रहा, लोग फिर भी हमारे साथ जुड़े हैं। आने वाले वक्त में हम ज्यादा बेहतर तरीके से खुद को पेश कर पाएंगे। बता दें कि जुकरबर्ग ने अपने ट्विटर हैंडल में भी @meta जोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही meta.com जब लिखा जाए तो यह आपको सीधे फेसबुक के होम पेज पर री-डायरेक्ट करेगा।

फेसबुक पर 291 करोड़ मंथली यूजर्स हैं–

बता दें कि आज के दौर में फेसबुक के 291 करोड़ मंथली यूजर्स हैं। हालांकि यह संख्या इस साल की शुरुआत में कम थी। 2021 के जनवरी-मार्च तक यह संख्या 285 करोड़ थी। वहीं इस साल अप्रैल-जून में यह संख्या 290 करोड़ जा पहुंची। लेकिन जुलाई से सितंबर माह में फेसबुक ने 291 करोड़ मंथली यूजर्स का टारगेट पार कर लिया। आंकड़ों के मुताबिक औसतन दुनिया का हर तीसरा व्यक्ति फेसबुक का इस्तेमाल करता है। गौरतलब है कि फेसबुक के रोजाना 1.93 बिलियन सक्रिय यूजर्स हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी या 110 मिलियन अधिक हैं। फेसबुक पर एक यूजर औसतन 33 मिनट अपने दिन के खर्च करता है। भारत में भी फेसबुक मंच सबसे लोकप्रिय साइट है। ‌‌

फेसबुक के भारत में सबसे अधिक यूजर्स हैं–

आपको बता दें कि वैसे फेसबुक के यूजर्स पूरी दुनिया में है लेकिन भारत में इसकी संख्या सबसे अधिक है। बता दें कि जहां अमेरिका में फेसबुक यूजर्स की संख्या 20 करोड़ है तो वहीं इंडोनेशिया में 14 करोड़, ब्राजील में 13 करोड़ और मेक्सिको में 9.8 करोड़ है। लेकिन भारत में फेसबुक के 34 करोड़ यूजर्स है। ऐसे में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के लिए कारोबार की नजर से भारत काफी अहम है। 98 फीसदी कमाई विज्ञापन से: कारोबार की बात करें तो फेसबुक का 98 प्रतिशत रेवेन्यू विज्ञापनों से आता है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा लीजिए कि 2021 में जुलाई से सितंबर के दौरान फेसबुक ने 2.1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया। वहीं फेसबुक को हर घंटे लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई होती है। मार्क जकरबर्ग ने रेवेन्यू में वृद्धि पर कहा है कि इस तिमाही हमने अच्छी प्रगति की है। हमारा नेटवर्क लगातार दुनियाभर में बढ़ रहा है।

Related posts

अमेरिका के मिसीसिपी में विनाशकारी तूफान ने 24 लोगों की ली जान, भारी तबाही

admin

बाबा केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का किया विरोध, बिना दर्शन कर लौटे

admin

खड़गे के रावण के जवाब में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया पलटवार, गुजरात में जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा- जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा कमल खिलेगा।

admin

Leave a Comment