पिछले कुछ दिनों से हो रही उत्तर भारत में भारी बारिश मुसीबत बन चुकी है। साथ ही लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ा है। भारी बारिश को देखते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं यूपी के कई जिलों में प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 1 से लेकर 12 तक बच्चों की छुट्टी भी कर रखी है। आगरा में स्कूलों की 2 दिन (10,11 अक्टूबर) की छुट्टी कर रखी है। अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां 7 दिनों से मूसलाधार बारिश के साथ पहाड़ों में भीषण बर्फबारी भी हो रही है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। भारी बारिश की वजह से सड़कों पर नदिया नाले उफान पर आ गए हैं। आज एक बस बीच सड़क पर भारी बारिश में फंस गई।
हल्द्वानी के गौलापार-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया के पास स्थित शेर नाला भी सोमवार सुबह उफान पर आ गया था। रोडवेज की बस ने उफनाए नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन आधे रास्ते में रोडवेज की बस बंद हो गई। सड़कों का तेज बहाव में फंसी बस में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्रियों की काफी देर तक सांसें अटकी रही। बस में बैठे यात्री बचाने की गुहार लगाने लगे। तेज बहाव के बीच ड्राइवर ने बस को वापस ले जाने की काफी कोशिश की, लेकिन बस ड्राइवर सफल नहीं हो सका। बाद में यात्रियों की मदद से चालक ने नाले से बैक कर बस को वापस सितारगंज की तरफ लेकर गया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।