LPG New Price पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, उपभोक्ताओं मिली बड़ी राहत, नई कीमत आज से लागू  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
June 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

LPG New Price पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, उपभोक्ताओं मिली बड़ी राहत, नई कीमत आज से लागू 

मई का महीना खत्म हो चुका है। आज 1 जून है, नए महीने की शुरुआत हो चुकी है। पिछले महीने मई में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए। विशेष तौर पर पाकिस्तान के साथ। भारत ने पहलगाम का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर करके उसको करारा जवाब दिया। इसके अलावा मानसून भी देशभर की सुर्खियों में रहा। इस बार मानसून अपने तय समय से आठ दिन पहले ही आ गया । अब आज से नए महीने जून की शुरुआत हो चुकी है। पहली तारीख को कॉमर्शियल सिलेंडर वाले ग्राहकों को फायदा हुआ है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 24 रुपए की कटौती की है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1723.50 रुपए हो गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में गैस कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में 879 रुपये, तथा आर्थिक राजधानी मुंबई में 852.50 रुपये में 14 किलोग्राम का गैस सिलेंडर मिल रहा है। चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत 868.50 रुपये है। बता दें कि 8 अप्रैल 2025 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

Related posts

10 दिसंबर , रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा बने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल

admin

11 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment