केंद्र सरकार ने साल 1986 बैच के आईआरएस सीनियर अधिकारी नितिन गुप्ता को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) चेयरमैन (cbdt chairman Nitin Gupta) के रूप में नियुक्त किया है। 25 जून को इस नियुक्त की केंद्र की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है। कैबिनेट, भारत सरकार और राजस्व विभाग की नियुक्ति समिति के सचिवालय से अधिसूचना में कहा गया है कि गुप्ता पदभार ग्रहण करने की तारीख से सीबीडीटी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह वर्तमान में सदस्य (जांच) के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। आईआरएस अधिकारी नितिन गुप्ता कंप्टीशन कमीशन आफ इंडिया के डीजी के रूप में काम कर चुके हैं।