World Cup IND vs England वर्ल्ड कप में आज भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे छोटा टारगेट दिया, रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 16, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

World Cup IND vs England वर्ल्ड कप में आज भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे छोटा टारगेट दिया, रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज टीम इंडिया ने सबसे कम रन बनाए। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ आज टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन पर बनाए। यह भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे छोटा टारगेट है। इससे पहले टीम ने 199 में बर्मिंघम के मैदान पर 8 विकेट पर 232 रन बनाए थे।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। भारतीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। इससे पहले, शुभमन गिल 9, विराट कोहली 0 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिश टीम से डेविड विली ने तीन विकेट लिए। आदिल रशीद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की है। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्राविड़ और सौरव गांगुली के नाम हैं।

Related posts

पीएम मोदी आज राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

admin

Independence Day 2023 Delhi PM Modi Speech Live : पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा

admin

नेपाल से दुबई जा रहे विमान में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

admin

Leave a Comment