उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। यह बदलाव इसलिए किया गया है कि विद्यालय आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को छुट्टी के बाद गर्मी का सामना न करना पड़े। बुधवार को शिक्षा विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि गर्मी को देखते हुए जौनपुर, प्रयागराज, गाजीपुर और बिजनौर में पहली क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के परिषदीय विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। गुरुवार यहां पर विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक हो जाएगा। अभी तक 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक है। यूपी सरकार के इस आदेश के बाद स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को जरूर गर्मी से राहत मिलेगी। दोपहर में 12:00 बजे स्कूलों की छुट्टी होने के बाद बच्चे सीधे घर जा सकेंगे।बता दें कि यूपी में इन दिनों नोएडा से लेकर लखनऊ तक भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में तापमान 40 डिग्री पार हो चुका है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी भी जारी की है।
next post
एग्जिट पोल्स के बाद सपा खेमे में खामोशी, भाजपा उत्साहित, केशव मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह ने दिया बड़ा बयान, अखिलेश ने किया दावा