UP यूपी में आयोजित कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए 10 बड़े प्रस्ताव को दी मंजूरी, इन शहरों में पांच बड़े उद्योग भी लगाए जाएंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

UP यूपी में आयोजित कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए 10 बड़े प्रस्ताव को दी मंजूरी, इन शहरों में पांच बड़े उद्योग भी लगाए जाएंगे




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अभिनंदन प्रस्ताव मंजूर कर सेना का अभिवादन किया और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली है।योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कुल 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। इस बैठक में कृषि, उद्योग, दुग्ध उत्पादन, नगरीय विकास, पंचायती राज और नागरिक उड्डयन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। वहीं, पहलगाम के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर अभिनंदन प्रस्ताव पास हुआ है। कैबिनेट में दुग्ध नीति में बदलाव करते हुए नागरिक उड्डयन विभाग के पायलट समेत अन्य कर्मियों के वेतन संबंधी बड़ा फैसला लिया गया है।



ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर योगी कैबिनेट में अभिनंदन प्रस्ताव पास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कैबिनेट ने अभिनन्दन प्रस्ताव पास किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को मंजूरी मिली। यह सीड पार्क भारत रत्न पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह के नाम पर होगा। यह पार्क लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251 करोड़ 70 लाख के व्यय से स्थापित होगा।

यूपी दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन को दी गयी मंजूरी

नगर विकास विभाग में जुड़े प्रस्तावों के बारे में मंत्री एके शर्मा ने बताया कि अमृत योजना अंतर्गत निकायों के निकाय अंश को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। अमृत योजना एक में सात निकायों के 90 करोड़ धनराशि के निकाय अंश को माफ किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन को मंजूरी दी गयी है। प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। नई दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट स्थापना में पूंजीगत अनुदान 35 प्रतिशत किया जाएगा। मेसर्स आरसीसीपीएल रायबरेली को सब्सिडी में सुधार करने के प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया है।

इस दौरान जेके सीमेंट प्रयागराज 450.92 करोड़, मून बेवरेज लिमिटेड हापुड़ 469.61 करोड़, सिल्वर पल्प एंड पेपर मिल मुजफ्फरनगर 403.88 करोड़, ग्लोबल स्पिलट्स लिमिटेड लखीमपुर 399.74 करोड़, चांदपुर इंटरप्राइजेज 273.9 करोड़ को लाइन आफ क्रेडिट (एलओसी) दिए जाने को मंजूरी प्रदान की गयी है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभाओं के बैठकों आदि में होने वाले व्ययों के फंड को प्रोत्साहित करने की नीति को स्वीकृति मिली है।

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

कैबिनेट से पंचायतीराज विभाग के पंचायत उत्सव भवन के नामकरण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही निदेशालय में संविदा पर कार्यरत कार्मिकों के पारिश्रमिक के पुनर्निधारण प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। कार्मिकों में (पायलट, को-पायलट, इंजीनियर, एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कार्मिकों व तकनीकी गैर तकनीकी स्टाफ) को सातवें वेतन आयोग दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है।

Related posts

7 अगस्त, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

9 सितंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Flying Sikh : देश के सबसे सफल धावक मिल्खा सिंह का आज जन्मदिवस, फ्लाइंग सिख ने आजादी के बाद खेल की दुनिया में भारत का लहराया परचम

admin

Leave a Comment