पाकिस्तान के सियासी घटनाक्रम को लेकर दुनिया के तमाम मुल्कों की निगाहें लगी हुई थी कि इमरान सरकार बचेगी या गिर जाएगी। लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से संसद भवन में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बाउंसर मारा। इसी के साथ विपक्ष के सरकार बनाने के सभी मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान को कुर्सी से हटाने की विपक्ष की कोशिश फिलहाल नाकाम हो गई। पाक की संसद में आज बड़ा ड्रामा हुआ। इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इधर, प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भी भंग कर दिया है। 90 दिनों के अंदर होगा चुनाव। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है। ऐसे में कह सकते हैं कि अभी पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा।