19 नवंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

19 नवंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 19 नवम्बर 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- रविवार

युगाब्दः- 5125

विक्रम संवत- 2080

शक संवत -1945

अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)

गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल)

ऋतु – शरद

काल (राहु)- उत्तर दिशा

मास – कार्तिक 

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- षष्ठी 

नक्षत्र -श्रवण

योग – वृद्धि 

करण- तैतिल 

दिशा शूल- पश्चिम दिशा में

🌞सूर्योदय:- 6:18

🌑सूर्यास्त:- 5:09

🌞पाक्षिक सूर्य— विशाखा नक्षत्र में ।

💐आज का व्रत व विशेष:- प्रतिहारषष्ठी (छठ) व्रत सायंकालीन अर्घ ।

🪷आने वाला व्रत व विशेष:- प्रातः कालीन अर्घ- रविवार ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻

  अर्जुन को गांडीव धनुष वरुण ने दिया था ।

🌚 राहु काल:- दिन के 3:47 से 05:09 बजे तक ।

       🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺 

समय के हिसाब से बदलने पर ही इस दुनिया में आगे बढ़ना संभव है ।

19 नवंबर का राशिफल—–

मेष 

आज आपको स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैंष हो सकता है कोई पुराना रोग उभर कर सामने आए, जिस कारण आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापार-व्यवसाय में नया चांस आपको मिलने वाला है, जिस का भरपूर लाभ उठाएं। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

वृषभ 

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कोई बड़ा कार्य शुरू करने का विचार बन सकता है, जिसमें परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। कोई बड़ा ऑफर आज आपको मिल सकता है, जिससे परिवार में सुखद माहौल रहेगा।

मिथुन 

आज घर परिवार की कुछ परेशानियों को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी धनराशि किसी को न दें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने पार्टनरों के साथ व्यवहार अच्छा रखें। वाहन आदि के चलने में सावधानी रखें।

कर्क 

आज कुछ बातों को लेकर जो पुराना विवाद चल रहा है, वह दूर हो सकता है। जिस कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा। परिवार में किसी नए कार्य की कार्य योजना बन सकती है। आपका व्यवहार मृदुल रखें, वाणी पर संयम रखें।

सिंह 

आज आप व्यर्थ की भागदौड़ में परेशान रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय के लिए आपको बाहर की यात्रा आदि करनी पड़ सकती है। इस यात्रा का आपको लाभ प्राप्त होगा। आय के नए स्रोत बनेंगे, आपकी खुद की एक पहचान बनेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। मौसम के हिसाब से किसी मौसमी बीमारी से आप पीड़ित तरह सकते हैं, इस कारण मन अशांत रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। आपको कहीं से बड़ा ऑफर मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे। घर में किसी मांगलिक कार्य का योग बनेगा।

तुला 

आज आप अपनी किसी आदत के कारण भारी नुकसान में पड़ सकते हैं। अच्छा होगा किसी के विवाद से दूर रहें, उसमें न उलझे, नहीं तो आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आपके पार्टनर आपका साथ छोड़ सकते हैं। किसी नए कार्य की कार्य योजना बिगड़ सकती है। परिवार में मतभेदों के चलते, विरोधी वर्ग इसका लाभ उठा सकते हैं।

वृश्चिक 

आज आप अपनी पत्नी बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं, जिस कारण परिवार में शानदार माहौल बनेगा। आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आपको कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। साथ ही पत्नी बच्चों का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा, परिवार के लोग भी आपके पक्ष में होंगे।

धनु 

आज आप किसी लंबी यात्रा आदि पर जा रहे हैं, तो अपने सामान की हिफाजत करें, नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। कोई रुका हुआ कार्य आज आपका पूर्ण हो सकता है, इस कारण मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। किसी नए कार्य की कार्य योजना बन सकती है। परिवार में पैतृक संपत्ति आदि को लेकर कोर्ट-कचहरी जाना पड़ सकता है।

मकर 

आज आप अपने पुराने घर में चेंज कर सकते हैं। साथ ही परिवार के लोगों के साथ प्रॉपर्टी आदि में बड़ा निवेश करने का मन बना सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में नौकरी में आपके सहयोगी वर्ग का आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा, जिस कारण आपका मन अच्छा रहेगा। वह आप किसी नए कार्य की प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार में माहौल अच्छा रहेगा, मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं।

कुंभ 

आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो आपका बनता हुआ कार्य बिगड़ जाएगा। आपके विरोधी बढ़ जाएंगे। हो सकता है आज कुछ सामाजिक फैसले आप के विरोध में जाएं, जिस कारण आप व्यर्थ के वाद-विवाद में उलझ सकते हैं। वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से दूर रहें, पारिवारिक झगड़े से भी दूर रहें।

मीन 

आज कुछ बातों को लेकर आपका आपकी पत्नी से वाद-विवाद हो सकता है। बच्चों की पढ़ाई आदि की टेंशन को लेकर आप नया घर बदल सकते हैं, जिस कारण परिवार में माहौल बिगड़ सकता है। माता-पिता भाइयों से आपका विवाद हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कुछ नया करने का भी प्रयास न करें। कोई भी परिवर्तन आपके लिए ठीक नहीं होगा।

Related posts

UP 3 IPS 5 PPS officer transfer : यूपी में योगी सरकार ने 3 आईपीएस और 5 पीपीएस अधिकारियों के लिए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

admin

VIDEO गजब तरीका : रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भी यह रिश्वतखोर 500 के कई नोटों को चबा गया, लोकायुक्त की टीम देखकर हैरान रह गई, डॉक्टरों ने इस भ्रष्टाचारी के पेट से निकाले सभी नोट, देखें वीडियो

admin

16 अक्टूबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment