हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। शनिवार को हिमाचल के राज्यपाल शुक्ल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को हिमाचली टोपी भेंट की थी। वही आज से प्रताप शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक टोपी भेंट की। इस दौरान शुक्ला ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार की भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। इसके अलावा सुबह 10 बजे राज्यपाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले और टोपी भेंट की। बता दें कि हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल पद संभालने के बाद शिव प्रताप शुक्ला यह दिल्ली का पहला दौरा है।