निर्वाचन आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त रूप से बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर आज चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हाई लेवल मीटिंग मानी जा रही है। पिछले काफी समय से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर राजनीतिक दलों को भी इंतजार है।बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से कोरोना के हालात देखकर विधानसभा चुनावों को फिलहाल टालने की अपील की थी। इसी को देखते हुए आज निर्वाचन आयोग की मीटिंग और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण पांचों चुनावी राज्यों में कोरोना महामारी के मौजूदा हालात पर चुनाव आयोग को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस बैठक में चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के कुछ अन्य शीर्ष अफसर भी शामिल रहेंगे। बता दें कि आयोग चुनाव पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है। मंगलवार को यूपी का दौरा होना है।