UP Fire यूपी में हृदय विदारक हादसा : आग लगने से छह घर जलकर खाक, एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, आग को बुझाने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागते रहे लेकिन मासूमों की जिंदगी नहीं बचा सके, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

UP Fire यूपी में हृदय विदारक हादसा : आग लगने से छह घर जलकर खाक, एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, आग को बुझाने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागते रहे लेकिन मासूमों की जिंदगी नहीं बचा सके, देखें वीडियो



उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कुशीनगर के मठिया गांव में अचानक लगी भीषण आग, आग लगने से 6 घर जलकर खाक हो गए। इस हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के चार बच्चों सहित 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गई है। 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। आग ने पूरे गांव में जमकर तांडव मचाया। अचानक लगी आग के बाद गांव में अफरा-तफरी फैल गई। जब तक गांव वाले घर में लगी आग को बुझाते तब तक पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। ‌‌सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों बाद आग पर काबू पा लिया।

सभी जख्मी लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि कुशीनगर के गांव मठिया निवासी शेर मोहम्‍मद दिव्‍यांग है। बुधवार को वह ऑटो चलाने गया था। घर में शेर मोहम्‍मद की पत्‍नी फातिमा (30), बेटियां कुलसुम (13), रोकई (6), आयशा (4), अमीना (2), खतीजा (2 माह), दादा शफीक (72) और दादी मोतीरानी (66) घर में थीं। अज्ञात कारणों से दोपहर में अचानक घर में आग लग गई। बताया गया कि घटना के समय सभी लोग घर में सो रहे थे।



अभी आग लगने का वास्तविक कारण पता नहीं लग पाया है। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। ‌मुख्यमंत्री योगी महाराज ने जनपद कुशीनगर में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने एवं प्राथमिकता के साथ घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

Related posts

कानपुर में हुई हिंसा और उपद्रव में सीएम योगी का सख्त एलान

admin

16 फरवरी, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

UP Action : बड़ा एक्शन : यूपी की योगी सरकार ने माफियाओं को सुविधाएं देने पर 3 जेलों के सुपरिटेंडेंट को एक साथ किया सस्पेंड

admin

Leave a Comment