सुजानगंज, जौनपुर । श्रीराम कथा का रसपान कराते हुए कथावाचक विशेष सचिव यातायात उत्तर प्रदेश सरकार अखिलेश मिश्रा ने कहा कि श्री राम कथा के सुनने से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र के मोहरियांव गांव में डॉ देवेंद्र प्रकाश सरोज वैज्ञानिक प्रोफेसर एवं प्रमुख पर्यावरण इंजीनियरिंग केंद्र, जो कि सुरे यूनिवर्सिटी लंदन, इंग्लैंड में अपनी सेवा दे रहे हैं आज निजी आवास पर एक दिवसीय संगीत मय श्रीराम कथा के दौरान उन्होंने कहीं, भगवान श्रीराम कथा का वर्णन करते हुए भगवान रामचंद्र जी सहित हनुमान जी के बल, बुध यश का बखान करते हुए उपस्थित श्रोताओं को कथा का रसपान कराया, उन्होंने श्री राम कथा का संपूर्ण सारांश बहुत कम समय में सुना कर पूरा क्षेत्र भक्तिमय कर दिया, कथा के दौरान सुंदर सुंदर भजन का आनंद सभी श्रोताओं ने लेते रहे कथा आरती के साथ संपन्न हुई, भगवंती देवी राज मूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कथा का आयोजन किया गया था जिसमें टृस्ट के पदाधिकारी डॉ देवेंद्र प्रकाश सरोज, भगवंती देवी, कैलाशी देवी, बबिता राज अभिषेक राज,जीवन कुमार पांडेय, अनुष्का रावत, के द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी अधिवक्ता डॉक्टर पत्रकार आदि लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें कथावाचक आईएस अखिलेश मिश्रा के हाथों सतीश कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता, थानाध्यक्ष सुजानगंज कृष्ण कुमार सिंह सुरेश सिंह एसआई, लाल चंद्र निषाद वरिष्ठ पत्रकार, आदि सहित दर्जनों लोगों को सम्मान प्रमाण पत्र एवं अंगअस्त्र देते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, वहीं पर कार्यक्रम में कवित्री एवं भजन गायिका लखनऊ डॉक्टर सरला शर्मा एवं संगीतकार तबला वादक आनंद भूषण भट्ट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया, इस अवसर पर विनय कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक सुजानगंज सुरेश कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, वशिष्ठ नारायण दिलेन्द्र यादव, उर्मिला देवी, दुर्गावती देवी, पंडित गोपाल मणि तिवारी, अधिवक्ता सोनू तिवारी, शशांक शेखर, सचिन आदि उपस्थित रहे।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर