आज छोटी दीपावली पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी अयोध्या में आलौकिक नजारा दिखाई दे रहा है। रविवार शाम करीब 6 बजे अयोध्या सरयू नदी के तट पर 15 लाख से अधिक दीप जलाए गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दिव्य, भव्य के साथ अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लाखों लोग अयोध्या पहुंचे। ऐसे ही दीपावली पर उत्तराखंड स्थित बाबा केदार की नगरी केदारपुरी को भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं केदारनाथ पहुंचे भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीपावली का पर्व मनाने के लिए आए हुए हैं। श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर परिसर में दिये जला रहे हैं। जिसकी वजह से केदारनाथ दीपों की रोशनी से जगमगा उठा है। दीपावली के दिन भगवान केदारनाथ, माता पार्वती, लक्ष्मी नारायण के साथ ही गणेश भगवान की पूजा सम्पन्न होंगी। वहीं 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के दिन चारों धामों के कपाट बंद रहेंगे। बता दें कि 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना की थी।
next post