Pm Modi Ayodhya Ram Mandir अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने देशवासियों से की अपील, रामनगरी में प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 23, 2024
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

Pm Modi Ayodhya Ram Mandir अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने देशवासियों से की अपील, रामनगरी में प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर शनिवार को अयोध्या रामनगरी में करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत रोड शो से की। इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने 6 वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अमृत भारत ट्रेन आज से चलेगी और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। हालांकि ट्रेन आम लोगों के लिए चलाई जा रही है। पीएम मोदी ने अयोध्या में एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। मंदिर के गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य पुजारी ही जायेंगे। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।पीएम मोदी ने कहा, “ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं।”

Related posts

21 नवंबर रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

14 अक्टूबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

पीएम मोदी ने इस बार रक्षाबंधन अपने कर्मचारियों की बेटियों के साथ मनाया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment