आज हम बात करेंगे भारतीय जेलों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में। हमारे देश में सबसे सुरक्षित राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल मानी जाती है। लेकिन सच्चाई कुछ और है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में खूंखार कैदियों ने 1 महीने के अंदर ही दो गैंगस्टरों को मौत के घाट उतार दिया। पिछले महीने तिहाड़ जेल में प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी। उसके बावजूद तिहाड़ प्रशासन ने जेल के अंदर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए न कोई सबक लिया। उसके बाद मंगलवार को एक बार फिर तिहाड़ जेल के अंदर दर्जनों कैदियों ने मिलकर एक और गैंगस्टर को मौत के घाट उतार दिया। दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ताजपुरिया को धारदार हथियार से 90 बार वार किया गया है। तिहाड़ में सेंट्रल जेल नंबर 8 के सीसीटीवी फुटेज में चार आरोपियों को पहली मंजिल से नीचे उतरने के लिए जहां टिल्लू को रखा गया था, नीचे जाने के लिए चादरों का इस्तेमाल रस्सियों के रूप में दिखाया गया है। वीडियो में चार आदमी चादर के सहारे कूदते हैं और टिल्लू (लाल टी-शर्ट में) छिपने के लिए एक कोठरी की ओर भागता है। जैसे ही वह सेल का गेट बंद करने की कोशिश करता है, तीन आरोपी उस पर हावी होते दिखाई देते हैं।
हमले के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ छह लोगों ने ताजपुरिया के सिर, पीठ, कंधे और गर्दन पर कई वार किए। हमले के दौरान, गैंगस्टर ने अपना चेहरा ढंकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उस पर काबू पा लिया और उसे अपने सेल से बाहर खींच लिया। चारों आरोपी- योगेश टुंडा, दीपक तीतर, राजेश और रियाज खान- सभी गोगी गिरोह के सहयोगी हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने गिरोह के सरगना जितेंद्र मान उर्फ गोगी की मौत का बदला लिया है।
यह भी पढ़ें — Jammu Kashmir Rajouri : घाटी में आतंकियों के किए गए ब्लास्ट में 2 जांबाज जवान शहीद, एक अधिकारी समेत चार जख्मी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, देखें वीडियो
2021 में सुनवाई के दौरान गोगी की रोहिणी अदालत के अंदर दो सशस्त्र हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा था कि टिल्लू इस अपराध का मुख्य साजिशकर्ता था और उसने जेल के अंदर से इसकी योजना बनाई थी। गोगी की हत्या के बाद उसके गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने मार गिराया। हमले के बाद घायल ताजपुरिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के एक वार्ड में बंद 33 वर्षीय टिल्लू ताजपुरिया पर गोगी गिरोह के चार कैदियों ने सुबह सवा छह बजे हमला किया। हमलावर दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान एक ही वार्ड की पहली मंजिल पर बंद थे। बता दें कि पिछले महीने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी प्रिंस तेवतिया को प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने तिहाड़ जेल में मार डाला था। बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मोसे वाला की हत्या का आरोपी है।