Video : गहलोत-पायलट ने हाथ ऊपर उठाकर कहा-"हमारा टकराव खत्म हो गया", भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले दोनों नेताओं में दूरियां कांग्रेस के लिए सिरदर्द बनी थी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Video : गहलोत-पायलट ने हाथ ऊपर उठाकर कहा-“हमारा टकराव खत्म हो गया”, भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले दोनों नेताओं में दूरियां कांग्रेस के लिए सिरदर्द बनी थी

यहां देखें वीडियो 👇

आज 30 नवंबर है। तीन दिन बाद यानी अगले महीने 4 दिसंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से निकलकर राजस्थान पहुंचने वाली है। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चला आ रहा मनमुटाव कांग्रेस हाईकमान के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पार्टी आलाकमान नहीं चाहता था जब भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करें तब गहलोत और पायलट के बीच दूरियां बनी रहे। ‌ पिछले दिनों मुख्यमंत्री गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कह दिया था। ‌ गहलोत के इस बयान के बाद मामला और बिगड़ गया। सचिन पायलट ने भी पलटवार करते हुए गहलोत को भाषा पर ध्यान देने की नसीहत दे डाली थी। ‌दोनों नेताओं के बीच टकराव राहुल गांधी के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था। आखिरकार मंगलवार 29 नवंबर को राजस्थान से राहत भरी खबर आई। ‌ गहलोत और पायलट ने एक बार फिर हाथ ऊपर उठाकर कहा कि हम सब एक हैं। इन दोनों नेताओं को मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल ने निभाई।

यह भी पढ़ें– Video : दुखद हादसा : यूपी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 15 लोग घायल





मध्य प्रदेश के बाद 4 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंचेगी। ‌ इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल मंगलवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे। ‌वेणुगोपाल की मेहनत रंग लाई। ‌राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंचने से पहले कांग्रेस के दो दिग्गजों की सियासी लड़ाई नरम पड़ती दिख रही है। दरअसल, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सियासी सुलह करवा दी है। भारत-जोड़ो यात्रा की तैयारी बैठक में पायलट और गहलोत ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। गहलोत ने कहा- राजस्थान में सब एकजुट हैं। जब राहुल जी ने कहा दिया तो हम सभी पार्टी के लिए एसेट ही हैं। वहीं सचिन पायलट ने कहा- हमें कोई उकसा नहीं सकता। बाहर आने पर पहले सचिन पायलट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जमकर तारीफ की और कहा कि पार्टी एकजुटता के साथ भारत जोड़ो यात्रा में लगी हुई है और भाजपा इससे घबराई हुई है। उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बारी आई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों एसेट हैं और दोनों मिलकर राजस्थान में कांग्रेस के लिए काम करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने इंदौर में दो दिन पहले कहा था कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों पार्टी के लिए एसेट हैं।

Related posts

आज विश्व गौरैया दिवस : ओ री चिरैया, अंगना में फिर आजा, आओ करें इनकी देखभाल

admin

कुछ दिनों तक मौसम रहेगा मेहरबान, गर्मी से मिलेगी राहत

admin

VIDEO Karnataka PM Modi Big Security lapse सुरक्षा में बड़ी चूक : पीएम मोदी के रोड शो के दौरान दौड़ता हुआ काफिले में पहुंच गया युवक, एसपीजी और पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए लिया कब्जे में, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment