प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को पहली बार फिल्म देखी है। पीएम मोदी को फिल्म देखने का अलग अनुभव रहा। प्रधानमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार शाम को नई दिल्ली में संसद परिसर की लाइब्रेरी में हिंदी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। अभिनेता विक्रांत मैसी रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अभिनीत यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को हुई गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है। द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
इस दौरान मनोहर लाल, जीतन राम मांझी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और मनसुख मांडविया जैसे राजनेता भी मौजूद रहे। इनके अलावा फिल्म की टीम से प्रोड्यूसर एकता कपूर, डायरेक्टर धीरज सरना, एक्टर विक्रांत मैसी, ऋद्धि डोगरा, राशी खन्ना भी यहां मौजूद थे। एकता के पिता और सीनियर एक्टर जितेंद्र भी स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली आए थे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म के निर्माताओं की सराहना की। पीएम मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद इसके निर्माताओं की तारीफ की और कहा कि मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि सच्चाई को ‘हमेशा के लिए अंधेरे में छिपाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि फिल्म अद्वितीय साहस के साथ पारिस्थितिकी तंत्र को चुनौती देती है और उस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है।’
बता दें कि एकता कपूर द्वारा निर्मित एवं धीरज सरना द्वारा निर्देशित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह वर्ष 2002 के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म है। द साबरमती रिपोर्ट’ में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है।