उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर से जयपुर होते हुए अहमदाबाद जाने वाली हवाई सेवा इंडिगो फ्लाइट का एयरपोर्ट के काउंटर पर फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही पहली टिकट खरीदने वाले यात्री को केक खिलाकर बधाई दी। पहले दिन दिल्ली से उड़ान भर कर पंतनगर पहुंची फ्लाइट में 30 यात्री सवार थे। जिसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट से 27 यात्रियों को लेकर एटीआर 76 विमान जयपुर के लिए रवाना हुआ। एटीआर 76, सुबह 11.55 बजे 30 यात्रियों को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। दोपहर 12.15 बजे 27 यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान पंतनगर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हुआ। अगर किराये की बात करें तो पंतनगर से जयपुर के मात्र 3294 रुपए यात्रियों को चुकाना होगा।