दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल का आज कतर की राजधानी दोहा में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल होने जा रहा है। फाइनल मुकाबले को लेकर दुनियाभर की निगाहें लगी हुई है। फुटबॉल के खेल-प्रशंसक फीफा फाइनल मैच देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कतर में खिलाड़ियों के साथ भारत समेत विश्व के तमाम नामचीन हस्तियां भी इस फाइनल मैच की गवाह बनेगी।
आज फुटबॉल के महासमर का फाइनल मुकाबला है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। ये मैच रात 8.30 बजे शुरू होगा। मुकाबला भले ही फ्रांस और अर्जेंटीना का है लेकिन इस पर नजर पूरी दुनिया की है क्योंकि आज दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन मिलेगा। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और कप्तान लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।फ्रांस के पास लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है, जबकि अर्जेंटीना को 36 साल से ट्रॉफी का इंतजार है। फ्रांस ने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, अर्जेंटीना ने आखिरी बार महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना की कप्तानी में 1986 में वर्ल्ड कप जीता था। तब से टीम चैंपियन नहीं बन सकी है।फीफा वर्ल्ड कप-2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच आज यानी 18 दिसंबर को खेला जाना है। भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत रात साढ़े 8 बजे से होगी। यह मैच अल दायेन के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। लियोनल मेसी पर उनके फैंस पूरा भरोसा जता रहे हैं कि वह खिताब दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। वहीं, फ्रांस टीम में किलियन एम्बाप्पे जैसे धुरंधर हैं। बता दें कि पिछले महीने 20 नवंबर को फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हुआ था। करीब 1 महीने चले या फुटबॉल का महाकुंभ का आज समापन हो जाएगा।