पिछले कई दिनों से भगवान भोले पर धार्मिक गीत “हर हर शंभू” गाने वाली मुस्लिम गायिका फरमानी नाज पर कट्टरपंथी भड़क गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज अपने गाए गाने “हर हर शंभू, शिव महादेवा शंभू” से पूरे देश भर में लोकप्रिय हो गई हैं। सोशल मीडिया पर भी यह शिव भजन खूब सुनाई पड़ रहा है। देशवासियों के मोबाइल में “हेलो ट्यून” भी सुनाई पड़ जाएगी। पिछले दिनों हरिद्वार में आयोजित कांवड़ मेला के दौरान कांवड़िए सड़कों पर “हर हर शंभू” भगवान भोलेनाथ के भजन पर खूब झूमते हुए दिखाई दिए। वहीं फरमानी नाज के इस धार्मिक गीत पर जहां लाखों लोगों ने सराहना की वहीं दूसरी तरफ मौलाना शिव भजन को लेकर नाराज हो गए हैं। अब कट्टरपंथियों ने शिव भजन का विरोध करते हुए सिंगर फरमानी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। देवबंदी उलेमा ने कहा कि फरमानी को इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए, यह इस्लाम के खिलाफ है। कट्टरपंथियों की नाराजगी के बीच हर हर शंभू शिव भजन गाने वाली फरमानी ने कहा कि मैं कभी भी यह सोचकर नहीं गाती हूं कि यह गाना किस धर्म से है, कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता है।
