प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पूरे जोश के साथ झारखंड में चुनाव प्रचार करने गए थे। लेकिन दोनों नेताओं के प्लेन और हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। जिसकी वजह से शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी और राहुल गांधी एयरपोर्ट पर काफी देर तक फंसे रहे। एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने मजबूत घेरा बना लिया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर एयरपोर्ट पर रोका गया है। पीएम मोदी झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। जिसके बाद वो देवघर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली जाने के लिए पहुंचे। जहां उड़ान भरने से पहले ही उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई। पीएम मोदी को करीब ढाई घंटे तक देवघर एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। जिसके कारण उन्हें दिल्ली पहुंचने में देरी हुई। शाम करीब पांच बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए दूसरे विमान से रवाना हुए।
बता दें कि प्रधानमंत्री के विमान को लेकर हाई लेवल की सिक्योरिटी होती है। तकनीकी खराबी की स्थिति में सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। विमान उड़ान भरने से पहले सुनिश्चित किया गया कि यह पूरी तरह से सेफ और सिक्योर है। झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की क्लियरेंस नहीं मिलने से डेढ़ घंटे तक हैलिपेड पर इंतजार करना पड़ा। कांग्रेस नेता शुक्रवार को महगामा में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। उन्हें गोड्डा से बोकारो जिले के बेरमो में जाना था। बाद में हंगामे के करीब डेढ़ घंटे बाद उड़ान भरने की अनुमति मिली।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी लाल कलर के हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं। जिस जगह पर में हेलिकॉप्टर खड़ा है। वहां हेलिकॉप्टर के चारों तरफ भीड़ जमा हो गई है। राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर फंसे होने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने पीएम मोदी की जनसभा को राहुल के फंसे होने की वजह बताया है।
VIDEO 👇👇
राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर के फंसे होने पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया है। हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने पर स्थानीय कांग्रेस विधायक ने इसे बीजेपी की गलत नीति बताया है। बता दें कि झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है जिससे पहले सभी पार्टियों के दिग्गज चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी भी झारखंड के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। चुनावी सभाओं के बाद देवघर एयरपोर्ट में पीएम के विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिससे उन्हें दिल्ली लौटने में देरी हुई।