आखिरकार नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर रविवार दोपहर ठीक 2:30 पर जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान आसपास के कॉलोनी के लोग ताली बजाते रहे। 30 और 32 मंजिला ये गगनचुंबी इमारतें पलक झपकते ही मिट्टी में मिल गईं। बटन दबाते ही 9-12 सेकंड के अंदर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 3700 किलोग्राम विस्फोटक के जरिए इमारत को ढहाया गया। जो कि अब मलबे में तब्दील हो चुका है। ट्विन टावर के धराशायी होने बाद धूल का जबरदस्त गुबार उठा। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक धूल का गुबार हवा में रहेगा। वहीं आसपास के लोगों को हटाया गया है।