सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सोमवार को सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट में महसूस किए गए। इससे पहले रविवार को असम के नौगांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। यह दोपहर में 4:18 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश, भारत और भूटान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए ।गुजरात के सूरत जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने के 48 घंटे के अंदर दोनों भूकंप आए. इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके शनिवार को 12:52 बजे दर्ज किए गए थे।