सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव के बाद पुत्री और बीजेपी सांसद संघमित्रा ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव के बाद पुत्री और बीजेपी सांसद संघमित्रा ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल

कुछ समय पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज एक बार फिर से चर्चा में है। इसकी वजह है कि मंगलवार शाम को जनपद कुशीनगर में उनके काफिले पर हमला किया गया है। पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पुत्री और भाजपा की सांसद संघमित्रा मौर्य ने सीधे तौर पर भाजपा समर्थकों पर हमले करने का आरोप लगाया है। कुशीनगर में मंगलवार दोपहर बाद सपा नेता और फाजिलनगर से चुनाव लड़ रहे  स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने जा रहे थे। यह घटना खलवा पट्टी गांव में हुई। पथराव की घटना के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने गोडरिया बाजार में सड़क जाम कर दी। इसके बाद सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य मौके पर पहुंचे। वहीं भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंच गईं। संघमित्रा ने कहा कि पिता के काफिले पर हमला हुआ है, ये सड़कों पर दिखाई दे रहा है। भाजपा शांति और दंगा मुक्त प्रदेश का बात करती है, आज उनके प्रत्याशी ने पिता पर हमला किया है। फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रसाद मौर्य को जीत दिलाकर गुंडई का जवाब देगी। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों ने मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों पर हमला कर दिया।

Related posts

योगी ने यूपी की संभाली कमान, इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, यह है भाजपा की नई टीम

admin

तीन दिनों तक चले छापे के बाद इत्र कारोबारी और अखिलेश के करीबी पीयूष जैन गिरफ्तार, नोटों का जखीरा देख इंटेलिजेंस एजेंसी हैरान

admin

बड़ी खबर : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर सीएम योगी ने किया तारीख का एलान, जालौन से पीएम मोदी जनता को करेंगे समर्पित

admin

Leave a Comment