स्कूलों में कोरोना से बढ़ी चिंता, राजकीय हाईस्कूल देलग में एक साथ 23 छात्र हुए पॉजिटिव - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 9, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

स्कूलों में कोरोना से बढ़ी चिंता, राजकीय हाईस्कूल देलग में एक साथ 23 छात्र हुए पॉजिटिव



देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब हर दिन तेजी के साथ बढ़ रही है। दूसरी ओर ओमिक्रोन ने और दहशत बढ़ा दी है। अब स्कूलों में भी कोरोना महामारी तेजी से फैलने लगी है। पिछले दिनों देश के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं के पॉजिटिव होने की खबरें आई थी। अब हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।‌ सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे।‌अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है। दूसरी ओर देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वैरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है।

Related posts

केंद्रीय संचार मंत्री ने देश में 5G सेवा शुरू होने की तारीख का किया एलान, पहले इन शहरों में होगी शुरुआत

admin

घरेलू गैस की कीमतों में एक बार फिर की गई बढ़ोतरी

admin

Delhi Assembly Election दिल्ली विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, एक चरण में होगा मतदान, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान 

admin

Leave a Comment